हरदा जिले के खिरकिया में विद्युत चोरी का बड़ा मामला पकड़ाया, दर्ज हुयी एफआईआर

हरदा, 22 मई  मध्यप्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया तहसील में विद्युत चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा छिपाबड़ थाने में आज एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक अनूप सक्सेना ने बताया कि नर्मदापुरम की बिजनेस इंटेलिजेंस सेल द्वारा खिरकिया स्थित वर्धमान कृषि उद्योग के विद्युत कनेक्शन की मॉनिटरिंग के दौरान पाया गया कि इस संस्थान की विद्युत खपत अत्यधिक कम प्रदर्शित हो रही थी, जो कि संदेह जनक थी। कल शाम को वर्धमान कृषि उद्योग के विद्युत कनेक्शन की विस्तार से जांच की गई, तो यह बात सामने आई कि इस संस्थान में अंडरग्राउंड केबल डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी। संस्थान से दो ट्रांसफार्मर भी जप्त किए गए हैं।

कम्पनी के महाप्रबंधक श्री सक्सेना ने बताया कि विद्युत चोरी का प्रकरण बनाकर वर्धमान कृषि उद्योग के विरुद्ध छिपाबड़ थाने में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 और 139 के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई है तथा 17 लाख 56 हजार 119 रुपये के विद्युत बिल की वसूली की कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Wed May 22 , 2024
भोपाल, 22 मई  मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल ………..43.9………..30.4 इंदौर ………… 43.4………..29.1 ग्वालियर………43.7………..29.5 जबलपुर……….42.0……….29.3 रीवा ………….41.6………..25.0 सतना ………..43.0………..29.1 Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like