लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 13:00 बजे तक 36.73 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली 20 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर अपराह्न 13 बजे तक अनुमानित औसत मतदान 36.73 प्रतिशत हुआ। सभी सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद पहले छह घंटों में केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में सबसे अधिक 52.02 प्रतिशत तथा महाराष्ट्र में सबसे कम 27.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। इक्का-दुक्का घटनाओं और शिकायतों के अलावा कहीं से कोई अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है और अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सुचारू रूप से चल रहा है।

पांचवें चरण में राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:-

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश……मतदान प्रतिशत

बिहार ………………………..34.62

जम्मू-कश्मीर………………..34.79

झारखंड …………………….41.89

लद्दाख ………………………52.02

महाराष्ट्र………………………27.78

ओडिशा………………………35.31

उत्तर प्रदेश…………………..39.55

पश्चिम बंगाल……………….48.41

इसके अलावा ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए 13:00 बजे तक 35.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य के झारसुगुड़ा जिले में सबसे अधिक 40.82 प्रतिशत और बोलनगीर में सबसे कम 32.04 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बरगढ़ में 37.19, बौध में 40.60, गंजम में 33.98, कंधामल में 32.55, नयागढ़ में 37.87, सुबरनपुर में 35.01, सुंदरगढ़ में 36.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

Next Post

खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की

Mon May 20 , 2024
नयी दिल्ली, 20 मई (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मतदाताओं से खासकर युवाओं से आग्रह किया कि वे कांग्रेस को वोट दें क्योंकि इससे ‘तानाशाही, बेरोजगारी और अन्याय खत्म होगा’ और पार्टी के पांच ऐतिहासिक गारंटी के साथ […]

You May Like