07 जून को रिलीज होगी बजरंग और अली

मुंबई, (वार्ता) दो दोस्तों की कहानी पर आधारित फिल्म बजरंग और अली 07 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

फ़िल्म ‘बजरंग और अली’ में दो विभिन्न समुदायों से ताल्लुक रखने वाले बजरंग और अली की गहरी और अनूठी दोस्ती को दिलचस्प तरीके से दर्शाया गया है।

इस फ़िल्म में अलग अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले दो दोस्तों की एक-दूसरे के प्रति वफ़ादारी और निस्वार्थ भाव को बड़े ही मार्मिक अंदाज़ में पेश किया गया है।

बजरंग और अली की दोस्ती कुछ इस प्रकार है कि लोग उनकी दोस्ती की मिसालें दिया करते हैं।

बजरंग और अली की दोस्ती के माध्यम से यह संदेश भी देने की कोशिश की गयी है कि किसी शख़्स का ताल्लुक किसी भी मज़हब से क्यों ना हो, यदि आपके मन में एक-दूसरे के लिए इज़्ज़त है तो फिर ऐसे में आपकी पृष्ठभूमि कोई मायने नहीं रखती है।

बजरंग और अली 07 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Next Post

22 मई को कल्कि 2898 एडी में बुज्जी के रोल के बारे में होगा खुलासा

Mon May 20 , 2024
मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली पैन इंडिया फिल्म, कल्कि 2898 एडी में उनके दोस्त बुज्जी के किरदार का खुलासा 22 मई को होगा। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा […]

You May Like