खेलो इंडिया केन्द्र के लिये आवेदन आमंत्रित

शिमला, (वार्ता) हिमाचल राजधानी शिमला में खोले जाने वाले खेलो इंडिया केन्द्र के लिये मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित लोगों के आवेदन आमंत्रित किये है।

हिमाचल प्रदेश के जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा ने बुधवार बताया कि शिमला में एक खेलो इण्डिया केन्द्र खोला जाना है, इसके लिये फाॅर्म खेलो इंडिया साइट से डाउनलोड करके निम्न रूप से इंगित प्रतिया संलग्न करते खेलो इण्डिया सेन्टर के फाॅर्म नम्बर पूर्ण रूप से भर के सभी दस्तावेजों के साथ संलग्न भेजना होगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने सभी दस्तावेजों को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में 18 मार्च तक उपलब्ध कराये।

खेलो इण्डिया सेन्टर के आवेदन आमन्त्रित करने के लिये प्रार्थी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण की शिक्षा प्राप्त किये हो।

प्रार्थी को खिलाड़ियों की सूची एवं आधार की प्रति सहित फार्म के साथ संलग्न करना होगा, प्रार्थी को संस्था से अनुभव का प्रमाण पत्र भी सलंग्न करना होगा, प्रार्थी प्रशिक्षक के रूप में खेलो इण्डिया के पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए, जिसके लिये उसे अपनी आईडी फार्म पर अंकित करनी होगी।

Next Post

किरण, मालविका पहले दौर में हारकर ऑरलियन्स मास्टर्स से हुए बाहर

Fri Mar 15 , 2024
पेरिस (वार्ता) भारत के किरण जॉर्ज और मालविका बंसोड़ अपने-अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में हारने के बाद ऑरलियन्स मास्टर्स 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गये है। फ्रांस के पैलेस डेस स्पोर्ट्स में बुधवार को खेले गयेे पुरुष एकल वर्ग में किरण जॉर्ज को हमवतन सतीश कुमार करुणाकरण से […]

You May Like