भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक होगी दिलदार सांवरिया 2 : यश कुमार

मुंबई, (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म दिलदार सांवरिया 2,भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक होगी।

यश कुमार इन दिनो अपनी 100वीं फिल्म दिलदार सांवरिया 2 को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म की शूटिंग अभी हाल ही संपन्न हुई है।

फिल्म दिलदार सांवरिया 2 का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर से किया गया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक शाह है।

इस फिल्म में यश कुमार के साथ सपना चौहान की केमिस्ट्री नजर आयेगी।
यश कुमार ने कहा कि सपना चौहान बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा है।
इस फिल्म में हमारी केमेस्ट्री लोगों को पसंद आएगी।
यह पूरी फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी।
अभी हमने फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जल्द ही इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा।

यश कुमार ने बताया कि फिल्म दिलदार सांवरिया 2 प्योर रोमांटिक फिल्म है और यह भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक होगी।

उन्होंने कहा कि यह मेरी फिल्मों की सेंचुरी है, इसलिए भी मेरे लिए खास है और मैं शुक्रगुजार हूं इस फिल्म के निर्माता का, जिन्होंने इस फिल्म को खास बनाने के लिए पूरा जी-जान लगा दिया है।

इसके बाद हम सबों ने मिलकर फिल्म में अल्टीमेट काम करने की पूरी कोशिश की है, लेकिन फाइनल डिसीजन भोजपुरी सिने प्रेमियों को लेना है की फिल्म उन्हें कैसी लगी।

अभी पोस्ट प्रोडक्शन के बाद जल्द ही फिल्म का ट्रेलर और फिर फिल्म के रिलीज की तारीख का ऐलान किया जाएगा।
मैं आग्रह करूंगा कि जब भी फिल्म रिलीज हो आप सभी अपने परिजनों के साथ जाकर इस फिल्म को जरूर देखें।

फिल्म दिलदार सांवरिया 2 के लेखक एसके चौहान हैं।

इस फिल्म में यश कुमार के साथ सपना चौहान, अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, युगांत पांडेय, राधे मिश्रा, संजीव मिश्रा, धाम वर्मा, शिवांशी सिंह, यामिनी जोशी, जया पांडेय, ममता वर्मा, ज्योति केसर, रागिनी दुबे, सुकू चौहान और नीलू यादव मुख्य भूमिका में होंगे।
संगीत मुन्ना दुबे का है।
कोरियोग्राफर प्रवीण सालार है।
एक्शन प्रदीप खड़का का है, ईपी शैलेंद्र सिंह और डीओपी जहांगीर सैयद हैं।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 13 मई 2024

Mon May 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 13 मई 2024:- रा.मि. 23 संवत् 2081 वैशाख शुक्ल षष्ठी चन्द्रवासरे रातअंत 4/53, पुनर्वसु नक्षत्रे दिन 1/43, शूल योगे दिन 10/7, कौलव करणे सू.उ. 5/24 सू.अ. 6/36, चन्द्रचार मिथुन दिन 7/29 से कर्क, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. […]

You May Like