पीएनबी का मुनाफा 160 प्रतिशत बढ़कर 3010 करोड़ पर पहुंचा

नयी दिल्ली (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च 2024 को समाप्त अंतिम तिमाही में 3010 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के 1159 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 160 प्रतिशत अधिक है।

बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अतुल कुमार गोयल ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद आज यहां वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुये कहा कि इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 10363 करोड़ रुपये रही है जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि के 9499 करोड़ रुपये की तुलना में 9.19प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि इस तिमाही में बैंक की कुल आय 32361 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की आय की तुलना में 18.7 प्रतिशत अधिक है।

श्री गोयल ने कहा कि मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 8245 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 2507 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 229 प्रतिशत अधिक है।

इसी तरह से वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 40083 करोड़ रुपये रही है जो मार्च 2023में समाप्त वित्त वर्ष की 34492 करोड़ रुपये की शुद्ध ब्याज आय की तुलना में 16.2 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक की कुल आय 120285 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की आय की तुलना में 23.6 प्रतिशत अधिक है।

बैंक के निदेशक मंडल ने 75 प्रतिशत अर्थात 1.5 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने का प्रस्ताव किया है जो वार्षिक आम बैठक में मंजूरी पर निर्भर करता है।

श्री गोयल ने कहा कि बैंक का सकल एनपीए मार्च 2023 में 8.74 प्रतिशत पर था जो इस वर्ष मार्च में 300 आधार अंक सुधरकर 5.73 प्रतिशत पर आ गया और इसी तरह से शुद्ध एनपीए भी 2.72 प्रतिशत की तुलनाा में 199 आधार अंक कम होकर 0.73 प्रतिशत पर आ गया है।

Next Post

बायजूस का नया सेल्स मॉडल

Fri May 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) शैक्षणिक सेवायें प्रदाता बायजूस ने अपने सेल्स मॉडल को पुश-आधारित से पुल-आधारित मॉडल में बदल दिया है जो ‘चूकने के डर’ के बजाय ‘सीखने के प्यार’ पर आधारित है। कंपनी ने आज यहां जारी […]

You May Like