कांग्रेस रसातल और पटवारी समापन की ओर बढ़ रहेः शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पटवारी और कांग्रेस पर बोला हमला
नोटा की अपील कर स्वीकारा जनता को कांग्रेस पर भरोसा नहीं

इंदौर:कांग्रेस पार्टी रसातल की ओर जा रही है और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस के समापन की ओर बढ़ रहे हैं. जीतू पटवारी ने नोटा को वोट देने की अपील करके यह स्वीकार कर लिया है कि मध्यप्रदेश सहित देशभर की जनता का भरोसा कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह से उठ चुका है. मध्यप्रदेश और देश की जनता अब कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देने वाली, इसलिए वे नोटा का बटन दबाने की बात कह रहे हैं.

यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही. शर्मा ने आगे कहा कि खजुराहो और इंदौर सहित देश की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी तक खड़ा नहीं कर पाने वाली कांग्रेस पार्टी समाप्त होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। देश के आजाद होने के बाद महात्मा गांधी जी ने कांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी. मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गांधी जी के उस सपने को पूरा करने पर तुले हुए हैं. जीतू पटवारी का बयान मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ की जनता का अपमान है.

पित्रोदा का बयान भारत की एकता पर हमला
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित देश के कांग्रेस नेतृत्व में घोर निराशा व हताशा का माहौल बना हुआ है. यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा जो बयान दे रहे हैं, वह भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर हमला है. उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए. बांटो और राज करो के नाम पर कांग्रेस हमेशा से काम करती आई है. कांग्रेस अभी भी जातियों के अंदर लोगों को बांटकर राज करना चाहती है. मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इंदौर में नोटा को वोट देने की अपील कर भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते है. इंदौर और खजुराहो सहित देश की कई सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ा नहीं कर पाई, इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस देशभर में समापन की ओर बढ़ रही है. भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव में मिले मत से 10 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर इस चुनाव में भाजपा को मिलेगा.

कांग्रेस का सिक्का खोटा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपने क्रियाकलापों के कारण देश में समाप्त हो रही है। नोटा को वोट देने की अपील करना लोकतंत्र को कमजोर करना है. लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. कांग्रेस का सिक्का खोटा है, कांग्रेस उम्मीदवार नहीं दे पाई, इसलिए वह नोटा को मतदान करने की अपील कर रही है. जनता से मेरा अनुरोध और अपील है कि आपकी एक वोट से भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, लोकतंत्र को मजबूत बनाएगा और भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने वाली सरकार का चयन करेगा. इस अवसर पर संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष गौरव रणदीवे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, विधायक गोलू शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा, आलोक दुबे उपस्थित रहे.

विपक्षी दल परिवार के लिए राजनीति कर रहे
शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी का नोटा को वोट देने संबंधी बयान महात्मा गांधी के ‘कांग्रेस खत्म कर देने के सपने’ को चरितार्थ करता है. 125 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी जिसने देश और राज्यों में तकरीबन 60 साल तक राज किया, लेकिन कांग्रेस के चुनावी राजनीति के 77 सालों में शायद पहली बार इंदौर शहर मे 2024 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार मैदान में नहीं है? हर चुनाव में करारी हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाकर पार्टी की इज्जत बचाने वाले कांग्रेसी अब ईवीएम के आखिरी विकल्प नोटा का सहारा ले रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव में इंदौर कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को लाखों वोटों से जीत दिलाने वाला है. बड़े दुर्भाग्य की बात है कि देश में विपक्ष नहीं हैं. देश में जो विपक्षी दल है वह सब अपने परिवारों के लिए राजनीति कर रहे हैं.

Next Post

थानों में गुण्डों की हुर्ई परेड

Thu May 9 , 2024
प्रोफाईल व फोटो किये गये अपडेट जबलपुर: पुलिस थानों में क्षेत्र के लिस्टिड गुण्डे बदमाशों को बुलाकर परेड करायी गई। इस दौरान उनके प्रोफाईल व फोटो भी अपडेट किये गये। साथ ही चेताया गया कि यदि वह किसी भी अनैतिक गतिविधि में शामिल पाये गये तो उनके खिलाफ सख्त प्रतिबंधात्मक […]

You May Like