नयी दिल्ली, 09 अप्रैल (वार्ता) विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलेगी जिससे यह भारत की पहली ऐसी विधानसभा बनेगी जो सौ फ़ीसदी सौर ऊर्जा पर काम करेगी।
श्री गुप्ता ने इस योजना को लेकर आज एक बैठक में योजना को अंतिम रूप दिया। विधानसभा की छतों का ड्रोन से निरीक्षण भी किया गया, ताकि सोलर पैनल लगाने के लिए सही जगहों का पता लगाया जा सके। इस योजना के तहत 500 किलोवॉट की सौर ऊर्जा प्रणाली लगाई जाएगी, जो अगले 60 दिनों में पूरी हो जाएगी। इससे विधानसभा को 10 फीसदी अतिरिक्त बिजली मिलेगी। इस पहल से हर महीने करीब 15 लाख की बिजली की बचत होगी और सरकार का बिजली खर्च भी कम होगा।
उन्होंने कहा, “सौर ऊर्जा से हम आत्मनिर्भर विधानसभा की ओर बढ़ रहे हैं। यह दिल्ली विधानसभा को देशभर में एक नई पहचान दिलाएगा। हम स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग से देश की बाकी विधानसभाओं के लिए भी मिसाल पेश करेंगे।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली विधानसभा भी सौर ऊर्जा के उपयोग से ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना पर तुरंत काम शुरू किया जाए और इसका टेंडर अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाए। इस साल का मानसून सत्र पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलेगा, जिससे देश में ऊर्जा बचत और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।