अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।
खास बात यह है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी आदेश के बाद नायब तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान विवेक श्रीवास्तव द्वारा राजनैतिक दबाव के चलते एक दुकान जो कच्ची बनी हुई है, उसे हटाने के लिए नोटिस जारी कर दी है। जबकि सड़क के दूसरी छोर में बनाई गई पक्की दुकान के संबंध में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों द्वारा तर्क दिया गया है जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा बेदखली के लिए दोनों छोर के अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया गया तब नायब तहसीलदार द्वारा पक्की दुकान को बचाने एवं कच्ची दुकान को गिराने की कोशिश की जा रही है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है।शनिवार को नायब तहसीलदार दिलीप श्रीवास्तव के साथ रायपुर कर्चुलियान थाने के पुलिस बल को लेकर जेसीबी के साथ जैसे ही अतिक्रमण दल पहड़िया बस स्टैण्ड पहुंचा, गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वहां पर लोग पहले से ही प्लान बनाकर रखे थे।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए किसी भी तरह विवाद करने से मना कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि एसडीएम राजस्व द्वारा दिए गए आदेश के बाद नायब तहसीलदार दिलीप श्रीवास्तव द्वारा एकतरफा कार्रवाई किया जाना लोगों को हजम नहीं हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब आदेश बेदखली का हो चुका है तो दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इनका कहना है
पहड़िया बस स्टैण्ड की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। जिसको हटाने के लिए आदेश भी हुआ है। वहां पर नाली निर्माण होना है एवं बगल में यात्री प्रतीक्षालय है। ऐसी स्थिति में अतिक्रमण हटना जरूरी है। जल्द ही पूरे मामले को सुलझाकर सामंजस्य बनाते हुए कार्रवाई की जाएगी।
पीएस त्रिपाठी, एसडीएम रायपुर कर्चुलियान