ओपीडी में बढ़ी मरीजों की भीड़

ग्वालियर:मौसम में आए बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियों ने आमजन को परेशान कर दिया है। शहर के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग रहीं हैं। इस समय गर्मी के कारण उल्टी-दस्त,बुखार के पीडि़त मरीज अधिक पहुंच रहे हैं।

हजार विस्तर अस्पताल में ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई। वैसे तो मौसमी बीमारियों से सभी लोग ग्रसित हो रहे हैं पर इसका सबसे अधिक असर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में देखने को मिल रहा है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि इस मौसम में जरा सी असावधानी आपको चिकित्सक तक पहुंचा सकती है। इसलिए जरूरत होने पर ही दिन के समय घर से बाहर निकलें तथा पानी बार-बार पीएं।

Next Post

ननि के सेन्ट्रल एवं स्वच्छता स्टोर के जांच का मामला पकड़ा तूल

Tue Apr 30 , 2024
2012 से अब तक क्रय सामग्रियों की चल रही जांच सिंगरौली :नगर पालिक निगम सिंगरौली सेन्ट्रल स्टोर एवं स्वच्छता स्टोर की जांच का मामला जोर पकड़ा हुआ है। निगमायुक्त ने उक्त मामले की जांच के लिए छ: सदस्यों के टीम का गठन कर 25 दिनों के अन्दर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने […]

You May Like