
नई दिल्ली, 11 मार्च (वार्ता) प्रमुख फैशन ब्रांड लिबास ने अपनी डिजिटल उपस्थिति को और मजबूत करते हुए मिंत्रा के एम-नाउ प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत उपभोक्ताओं को 30 मिनट के अंदर लिबास के उत्पादों की डिलीवरी मिलेगी।
लिबास के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सिद्धांत केशवानी ने कहा, “हम पिछले एक दशक से मिंत्रा के साथ मजबूत साझेदारी निभा रहे हैं। एम-नाउ के जरिए इस सहयोग का विस्तार उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप हमारी सेवाओं को विकसित करने और उनकी पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लिबास में नवाचार हमारी प्राथमिकता है और यह पहल ग्राहकों को एक सहज और उन्नत फैशन अनुभव प्रदान करने की ओर बढ़ाया गया कदम है।”
मिंत्रा की मुख्य व्यवसाय अधिकारी शेरोन पैस ने इस अवसर पर कहा, “हम मिंत्रा पर खरीददारी के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नवाचार कर रहे हैं, जहां सुविधा, गति और शैली का अनूठा संगम हो। एम-नाउ पर लिबास की उपलब्धता से ग्राहकों को अब 30 मिनट में भारतीय परिधानों तक त्वरित पहुंच मिलेगी।”
फिलहाल, मिंत्रा एम-नाउ सेवा बेंगलुरु में उपलब्ध है, जो प्रीमियम और लक्जरी ब्रांडों के फैशन, सौंदर्य, सहायक उपकरण और घरेलू उत्पादों की एक विस्तृत रेंज की त्वरित डिलीवरी करती है।