सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

चेन्नई (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस वार्ता में कहा, “हम टीम कॉम्बिनेशन और लय दोनों को प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं। हम कुछ एरिया में थोड़े असहज हैं। हालांकि हम जल्द समाधान ढूंढने की जल्दबाजी में भी नहीं है। हमारी यही प्रयास है कि हम खिलाड़ियों के सटीक कॉम्बिनेशन को ढूंढ लें जो टूर्नामेंट के बैक एंड में हमारे काम आ सकें।”

उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं था कि हम इस मैच में पूरी तरह से बाहर थे लेकिन अगर परिस्थितियां अलग होतीं तो नतीजा अलग भी हो सकता था।”

उल्लेखनीय है कि सीएसके का अगला मैच रविवार को सनराइर्स हैदराबाद (एसआरएच) के साथ है। हैदराबाद को वनिंदु हसरंगा की अनुपस्थिति और मयंक मार्कण्डे के फ़ॉर्म में ना होने की कमी खल सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद , सीएसके को चेन्नई में खेले चार मैचों में अब तक नहीं हरा पाई है।

Next Post

कंगना का आत्मविश्वास, राजस्थान में बनी स्टार प्रचारक

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिमला, (वार्ता) क्या, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री चुनाव जीतने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हो चुकी हैं, ये प्रश्न एक वजह से पैदा हुआ है। दरअसल, हिमाचल के मंडी से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी व फिल्म […]

You May Like