ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ससुर की मौंत, बेटी दामाद घायल

पन्ना ब्यूरो
गत 19 अप्रैल को बाइक सवार अपनी बेटी और दमाद को लेकर भपतपुर कुरम्यान से पवई के मुडवारी निमंत्रण में जा रहे थे। बाइक ससुर चला रहा था। बेटी दामाद पीछे बैठे थे। आगे तेज रफ्तार ट्रक चल रहा था। पवई-सलेहा मार्ग पर शंकरगढ़ तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया, जिससे बाइक टकरा गई और तीनों सवार घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ससुर को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। कुर्बान खान निवासी महेबा थाना अमानगंज ने बताया, मेरे समधी कासिम खान पिता 52 वर्ष निवासी भापतपुर कुरम्यान थाना अजयगढ़ घर आए। ग्राम मुडवारी थाना पवई में दोनों का निमंत्रण था। मेरे बेटे आशिक और बहु गुलप्सा बेगम को लेकर निमंत्रण में शामिल होने मुडवरी जा रहे थे। बाइक कासिम चला रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक आगे चल रहा था।

पवई सलेहा मार्ग में शंकरगढ़ तिराहा के पास चालक ने बीच रास्ते में ट्रक क्रमांक-एमएच-46-एच-6370 को एकाएक रोक दिया। इससे पीछे चल रही बाइक ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मैं मौंके पर पहुंचा। कासिम रोड पर पडे थे, खून निकल रहा था। पास में ही बेटे बहुत पडे थे। राहीगरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौंके पर पहुंची। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कासिम खान को मृत घोषित कर दिया। बेटे और बहुत को गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Next Post

कांग्रेस कार्यकर्ता की तलाशी पर भडक़ी कांग्रेस लगाया लूटपाट का आरोप सौंपा ज्ञापन, दिया धारना

Sat Apr 20 , 2024
छिंदवाड़ा/परासिया। लोकसभा निर्वाचन 19 अप्रैल को मतदान के दौरान परासिया विधानसभा क्षेत्र के परासिया व न्यूटन के पोलिंग बूथ में भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट व लूटपाट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई । कार्रवाई न होने पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट […]

You May Like