ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़…स्पेशल ट्रेन का परिचालन

रतलाम। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर अलग-अलग स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ टे्रनों के स्पेशल परिचालन शुरू किया गया हैं। इनमें गाड़ी संख्या 09413/09414 गांधीधाम दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल- गाड़ी संख्या 09413 गांधीधाम दानापुर स्पेंशल 19 अप्रैल को गांधीधाम से शुक्रवार को 11.20 बजे चलकर रतलाम (21.25/21.35, शुक्रवार) होते हुए शनिवार को 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09414 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल को दानापुर से 23.30 बजे चलकर रतलाम (00.20/00.30, सोमवार) होते हुए सोमवार को प्रात: 07.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09421/09422 अहमदाबाद दानापुर अहमदाबाद स्पेयशल- गाड़ी संख्या 09421 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल 23 अप्रैल मंगलवार को अहमदाबाद से 21.40 बजे चलकर रतलाम(03.00/03.10, बुधवार) हुए गरुवार को 02.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09422 दानापुर अहमदाबाद स्पेेशल 25 अप्रैल, को 05.30 बजे चलकर रतलाम (06.20/06.30) होते हुए शुक्रवार को 13.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 09043/09044 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी बान्द्रां टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 09043 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी स्पेाशल 17 अप्रैल को बान्द्रा टर्मिनस से 21.40 बजे चलकर रतलाम(06.25/06.35, गुरुवार) होते हुए शुक्रवार को 22.45 बजे बरौली स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09044 बरौनी बान्द्रास टर्मिनस स्पेशल 20 अप्रैल को बरौनी से 10.20 बजे चलकर रतलाम (20.05/20.15) होते हुए सोमवार को 07.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

Next Post

ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़...स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Wed Apr 17 , 2024
रतलाम। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर अलग-अलग स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ टे्रनों के स्पेशल परिचालन शुरू […]

You May Like