फिलीपींस में सेना ने मुठभेड़ में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

मनीला, 15 अप्रैल (वार्ता) फिलीपींस में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान इस्लामिक आतंकवादी समूह, दौला इस्लामिया (डीआई) के तीन कथित आतंकवादियों को मार गिराया है।

सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सेना ने कहा कि लानाओ डेल नॉर्ट प्रांत के एक कस्बे में शनिवार को हुई 20 मिनट की मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया।

सेना ने कहा, “गोलीबारी के बीच दुश्मनों को पीछे हटने और भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।

सैनिकों ने घटनास्थल से तीन एम14 राइफलें और 7.62 मिमी गोला-बारूद बरामद किया।

उन्होंने बताया कि डीआई पिछले साल दिसंबर में लानाओ डेल सुर प्रांत के मरावी शहर में मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी में बमबारी भी शामिल था, जिसमें चार लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए थे।

Next Post

सिडनी चाकू हमले के संदिग्ध की पुलिस ने की पहचान

Mon Apr 15 , 2024
सिडनी, (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में छह लोगों की चाकू मारकर हत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है। बीबीसी के मुताबिक जोएल कॉची (40) ने शनिवार को भीड़भाड़ वाले वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन परिसर में उस समय दहशत फैला दी, जब उसने चाकू से […]

You May Like