भीख मंगवाने के लिए महिला ने चुराया 2 साल का बच्चा 

पुलिस ने 12 घंटे में सकुशल बरामद किया

भोपाल, 24 नवंबर. राजधानी के मंगलवारा इलाके में भीख मंगवाने के लिए एक महिला ने 2 साल के मासूम बच्चे को चुरा लिया. सूचना के बाद तलाश में जुटी पुलिस ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चा चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पहले महिला ने और कितने बच्चों की चोरी की है, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. हनुमानगंज एसीपी राकेश सिंह बघेल ने बताया कि इलाके में रहने वाली एक महिला भीख मांगने का काम करती है, जबकि उसका पति मजदूरी करता है. दंपति की दो बेटियां और 2 साल 2 महीने का एक बालक है. शुक्रवार को महिला अपने तीनों बच्चों को लेकर भीख मांगने के लिए निकली थी. दोपहर करीब 12 बजे वह हमीदिया रोड स्थित जमजम होटल के पास सड़क किनारे लगे ठेले पर फुलकी खाने लगी. इस दौरान उसने बच्चे को गोदी से उतारकर पास ही जमीन पर बिठा दिया था. फुलकी खाने के बाद महिला ने देखा तो उसका बच्चा गायब हो चुका था. डर के कारण घर नहीं गई महिला महिला अपनी दोनों बच्चियों को लेकर मासूम बच्चे की तलाश करने लगी. वह छोटा तालाब, रेतघाट और जहांगीराबाद समेत कई इलाकों में बच्चे की तलाश में पहुंची, लेकिन बच्चा नहीं मिला. पति के डर के कारण वह रात को घर भी नहीं गई. अगले दिन भी जब बच्चा नहीं मिला तो सुबह करीब ग्यारह बजे महिला ने घर पहुंचकर पति को घटना की जानकारी दी. उसके बाद पति के साथ मिलकर बच्ची की तलाश शुरू की. रात करीब ग्यारह बजे तक जब बच्चा नहीं मिला तो दंपति ने मंगलवारा थाने जाकर बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. बच्चे की तलाश में लगाई गई टीमें एसीपी बघेल ने बताया कि बच्चे की तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई गई थी. घटनास्थल पर रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने और करीब बारह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को पुरानी जेल के पीछे वाली रोड पर शायदा बी नामक महिला के पास से बरामद किया गया. यह महिला श्यामला हिल्स इलाके में रहती है और भीख मांगने का काम करती है. पूछताछ के दौरान शायदा बी ने बताया कि वह दो साल के बच्चे पर काफी दिनों से नजर रखे हुई थी. शुक्रवार को मौका मिलते ही उसने बच्चे को चुरा लिया था. उसने बच्चे को भीख मंगवाने के लिए चोरी किया था. रिमांड पर लेकर चल रही पूछताछ पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. उससे यह पता लगाया जा रहा है कि इसके पहले वह कितने बच्चों को इस प्रकार से चोरी कर चुकी है. महिला किसी बच्चा चोर गिरोह से जुड़ी हुई है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. उसे गिरफ्तार करने में एसआई जीपी पटेल. हेड कांस्टेबल कमल सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, महिला हेड कांस्टेबल आशा साहू और आरक्षक चैतन्य सिंह की सराहनीय भूमिका रही है.

Next Post

41.40 लाख की 154 ग्राम ब्राउन शुगर और 53 ग्राम एमडी जब्त 

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी भोपाल, 24 नवम्बर. प्रदेश को अवैध नशामुक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस व्यापक स्तर पर लगातार कार्रवाही कर रही है. डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देशन में गठित टीम ने […]

You May Like