विस्फोटक अधिनियम के प्रकरणों में पूर्व के अपराधियों पर रखी जाए कड़ी नजर: एसपी

मुरैना, 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध पटाखों के क्रय-विक्रय, निर्माण एवं विस्फोटक अधिनियम संबंधी प्रकरणों में पूर्व के अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध किया जाकर ऐसे अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें और उनके विरूद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए।
एसपी श्री सौरभ ने निर्देशों में कहा कि संपूर्ण जिले में इसके लिए विशेष अभियान संचालित कराया जाए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन में कल थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इस्लामपुरा क्षेत्र में अवैध पटाखा/ विस्फोटक अधिनियम संबंधी प्रकरण के पूर्व अपराधी पप्पू निवासी टंच रोड इस्लामपुरा एवं इकबाल निवासी इस्लामपुरा के घरों पर सघन चैकिंग की गयी।
इसी प्रकार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा विस्फोटक अधिनियम / अवैध पटाखों संबंधी प्रकरणों के पूर्व के अपराधियों के निवास स्थानों/दुकानों पर सघन चैकिंग की जाकर उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी संकलित की गई एवं उनसे पूछताछ उपरांत उन्हें हिदायत दी गई कि यदि पुनः अवैध पटाखा निर्माण/क्रय-विक्रय संबंधी अपराध में संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरंतर विस्फोटक अधिनियम संबंधी प्रकरणों में पूर्व के अपराधियों की सतत चैकिंग संबंधी कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही पटाखों के गोदामों आदि पर भी चैकिंग की जाएगी।

Next Post

किसानों को खाद के लिये चिंता करने की आवश्यकता नहीं- कंषाना

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल,23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि किसानों को खाद के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार के पास पर्याप्त खाद उपलब्ध है। […]

You May Like