मंत्रालय का 100 दिन का काम परिवर्तनकारी साबित होगा : सोनोवाल

नयी दिल्ली, 25 सितम्बर (वार्ता) पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली तीसरी सरकार में

पहले 100 दिन में उनके मंत्रालय ने जो काम किया है वह महत्वपूर्ण उपलब्धि है और आने वाले दिन में वह मील का पत्थर साबित होगा।

श्री सोनोवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन100 दिनों में उनके मंत्रालय ने मैरीटाइम इंडिया विजन 2030 और मैरीटाइम अमृतकाल विजन 2047 के दृष्टिकोण की दिशा में कार्यक्रम की शुरुआत करके देश के समुद्री बुनियादी ढांचे में क्रांति लाने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया गया। इस बुनियादी कार्यक्रम के तहत ‘समृद्धि के लिए बंदरगाह और प्रगति के लिए बंदरगाह’ का दृष्टिकोण भारत के समुद्री परिवर्तन की आधारशिला बन गया है।

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने पहले 100 दिन में काम की जो आधारशिला रखी है उसमें समग्र विकास पर ध्यान दिया गया है और यह प्रधानमंत्री के ‘परिवहन के माध्यम से परिवर्तन’ का मंत्र है जिससे देश का समुद्री परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत के महत्व को देखते हुए महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और गुजरात में इसके लिए क्लस्टर विकसित किया जा रहा है। हाइड्रोजन विनिर्माण केंद्रों के विकास के लिए कांडला और वीओसी बंदरगाह में 3,900 एकड़ से अधिक भूमि का भी आवंटन किया जा रहा है। समुद्री स्थिरता और नीली अर्थव्यवस्था के विकास पर ध्यान कैसे केंद्रित किया जाएगा इस बारे में नवंबर में मुंबई में होने वाले ‘सागर मंथन : द ग्रेट ओशन कॉन्फ्रेंस’ में व्यापक स्तर पर विचार विमर्श किया जाएगा।

श्री सोनोवाल ने कहा कि पिछले100 दिनों में भारत की समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने और समग्र क्षेत्र के विकास में योगदान देने पर विशेष ध्यान दिया गया है जो परिवर्तनकारी साबित होगा।

Next Post

जैव प्रौद्योगिकी विभाग बीएफआई-बायोम कार्यक्रम के लिये देगा नौ लाख डालर

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 25 सितंबर (वार्ता) केंद्र सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के अनुसंधान संस्थान ब्रिक- ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई) और ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट (बीएफआई) ने बीएफआई-बायोम वर्चुअल नेटवर्क प्रोग्राम के तहत अपनी साझेदारी […]

You May Like

मनोरंजन