शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी लोकगीत ‘तोड़ देहब मंगलसूत्र’ रिलीज

मुंबई, (वार्ता) गायिका शिवानी सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का भोजपुरी लोकगीत ‘तोड़ देहब मंगलसूत्र’ रिलीज हो गया है।

भोजपुरी लोकगीत ‘तोड़ देहब मंगलसूत्र’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया गया है।
इस गाने को शिवानी सिंह ने गाया है, जबकि माही श्रीवास्तव ने अभिनय किया है।
इस गाने की वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पति के अफेयर से काफी परेशान हैं।

वह अपने पति को धमकी देते हुए कहती है कि…’जहां तहां राजा जी मुँह मारल छोड़ा, सात फेरा वाला कसम जनि तोड़ा… झार देब मोहब्बत के भूत राजा जी, अ मिली बेवफाई के सबूत राजा जी, त तोड़ देहब तोहर मंगलसूत राजा जी…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गीत ‘तोड़ देहब मंगलसूत्र’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।

इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा हैं।
वीडियो डायरेक्टर विझेल, कोरियोग्राफर साहिल राज, डीओपी राजन वर्मा हैं।
इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Next Post

अभिशेख खान ने 'लुटेरे' के लिए जय मेहता का जताया आभार

Wed Apr 3 , 2024
मुंबई, (वार्ता) अभिनेता अभिशेख खान ने ‘लुटेरे’ के लिए निर्देशक जय मेहता का आभार जताया है। अभिनेता अभिशेख खान हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘लुटेरे’ के लिए निर्देशक जय मेहता के साथ जुड़े हैं। अभिशेख खान ने जय मेहता के साथ काम करने का अनुभव बताया है। उन्होंने […]

You May Like