मुंबई, (वार्ता) अभिनेता अभिशेख खान ने ‘लुटेरे’ के लिए निर्देशक जय मेहता का आभार जताया है।
अभिनेता अभिशेख खान हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘लुटेरे’ के लिए निर्देशक जय मेहता के साथ जुड़े हैं।
अभिशेख खान ने जय मेहता के साथ काम करने का अनुभव बताया है।
उन्होंने कहा, मैं जय मेहता का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ‘लुटेरे’ जैसे शानदार प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका दिया।
उनके हौसला अफजाई और उन्होंने मुझे जो क्रिएटिव फ्रीडम दी, उससे मुझे बेहद खुशी हुई।
मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं जल्द ही उनके साथ फिर से काम करूंगा, क्योंकि वह नि:संदेह सबसे दयालु और सबसे प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक हैं।