यातायात प्रबंधन के लिये अधिकारी चौराहों का निरीक्षण करें

नगर निगम आयुक्त ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्र्देश
प्रकरण का निराकरण नही करने पर भवन अधिकारी को नोटिस

इंदौर: आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम के विभन्न विभागों की सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, नगर निवेशक, कार्यपालन यंत्री, समस्त झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे. निगमायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि यातायात प्रबंधन के लिये झोन क्षेत्र में आने वाले चौराहो का निरीक्षण कर आवश्यक प्रबंधन करे. भवन अनुज्ञा प्रकरण का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर भवन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा यातायात प्रबंधन की समीक्षा करते हुए, झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया गया, कि उनके क्षेत्र में स्थित मुख्य चौराहो का निरीक्षण करे और चौराहे पर यातायात सुगमता से चले इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें. शहर के यातायात प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारी को शहर के प्रमुख स्थानों के लेफट टर्न चौडीकरण व सौन्दर्यीकरण करें.

जनकार्य विभाग की समीक्षा करते हुए, शहर में वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त सडको पर पर्याप्त मेटल पेचवर्क कार्य किन-किन स्थानों पर किया गया है, कितने स्थानो पर कार्य शेष है, कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर भी समीक्षा की गई. भवन अनुज्ञा शाखा की समीक्षा के दौरान प्राप्त भवन अनुज्ञा संबंधित आवेदन के निराकरण के संबंध में जानकारी लेने के दौरान झोन क्रमांक 02 में भवन अनुज्ञा के प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर झोन 2 भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये.

लिफ्ट बंद होने पर एजेंसी पर लगाई पेनल्टी
आयुक्त ने बैठक में सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो की झोनवार समीक्षा करते हुए, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, पेयजल के प्रकरणो का समय सीमा में समाधान करते हुए, रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए, बडा बांगडदा स्थित आवास इकाई में लिफ्ट बंद होने पर संबंधित एजेंसी के विरूद्ध पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये गये. आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए, समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी को आवंटित झोन क्षेत्र में प्रातः काल भ्रमण करने, शहर के प्रमुख बाजारो, उद्यान, डिवाईडर, फुटपाथ, बेकलेन व कालोनी के अंदर के क्षेत्रो में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये

Next Post

नेकी की दीवार से ही शुरू कर दिया व्यापार

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कंपड़े चोरी से ले जाकर बेच रहे बाजार में इंदौर: कुछ वर्ष पहले असहाय लोगों के लिए शुरू की गई नेकी की दीवार पर गरीबों के हक पर डाका डाल कर व्यापार किया जा रहा है. असुरक्षा […]

You May Like