जबलपुर: भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम सहजपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सूरज झारिया 38 वर्ष निवासी ग्राम सहजपुर ने सूचना दी कि उसकी भाभी श्रीमती ज्योति झारिया 40 वर्ष निवासी ग्राम सहजपुर विगत डेढ़ दो वर्ष से तबियत खराब रहती थी जिससे भाभी काफी परेशान रहती थी।
गुरूवार सुबह लगभग 7-30 बजे बड़े भाई जितेन्द्र झारिया ने देखा तो रहवासी मकान में बनी दुकान वाले कमरे मे उसकी भाभी ज्योति चुन्नी से फंदा बनाकर दुकान के कमरे में लगे लोहे के पाईप से फांसी लगा ली जिससे उनकी मौत हो गई।