बड़े तालाब से बरामद हुआ युवक का शव 

सोशल मीडिया से हुई मृतक की पहचान

भोपाल, 24 अगस्त. तलैया थाना पुलिस ने शनिवार सुबह बड़े तालाब से एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की. शव मिलने की सूचना, फोटो और हुलिए की जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी पहचान कर ली. मृतक दो दिन पहले घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. एएसआई जयप्रकाश पांडे ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि शीतला माता मंदिर के पास घाट किनारे बड़े तालाब में एक युवक की लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तलाशी लेने पर मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले थे. पुलिस ने मृतक की फोटो, हुलिया और शव मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जिसके बाद बैरागढ़ में रहने वाला परिवार पहुंचा. उन्होंने मृतक की पहचान सुरेश कुमार पुरसवानी (40) निवासी सेवा सदन रोड बैरागढ़ के रूप में की. सुरेश के परिवार में कोई नहीं है. उसने अपना मकान बेच दिया है, जिसके बाद वह चंचल रोड पर किराए से रहता था. पूर्व में वह न्यू मार्केट की एक कपड़ा दुकान पर काम करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से काम पर नहीं जा रहा था. परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ समय से वह डिप्रेशन में था. 22 अगस्त की सुबह करीब ग्यारह बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा. प्रारंभिक तौर पर पुलिस खुदकुशी का मामला मान रही है, लेकिन घटना के सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.

Next Post

देश को मार्च 2026 तक नक्सल समस्या से मुक्त कर लेंगे :शाह

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 24 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को नक्सलियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि वे अपना रास्ता नहीं बदलते हैं तो ‘अंतिम प्रहार’ होगा और हम देश को मार्च 2026 तक […]

You May Like