आश्रम ने प्रशासन से छुपाई थी जानकारी
चार बच्चों को चुपचाप सौंपा परिजनों को
नवभारत न्यूज़
इंदौर. शहर के पंचकुइया क्षेत्र में स्थित युगपुरुष धाम आश्रम में रोज नित नए खुलासे हो रहे है. मृतक बच्चों की संख्या बढ़ कर दस हो गई है. चार बच्चों की जानकारी आश्रम ने छुपा कर चुपचाप परिजनों को सौंप दिया. परिजन शहर के बाहर के थे, इसलिए शमशान के रजिस्टर में इंट्री नहीं मिली हैं. प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
युग पुरुष धाम आश्रम में कालरा बीमारी के फैलने से बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मगर प्रशासन ने अभी तक जांच के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि सिंधी कॉलोनी बगीचे में प्रशासन ने तुरंत एफआईआर करने के आदेश दे दिए थे. ध्यान रहे कि पंचकुइया क्षेत्र में 27 जून से युगपुरुष धाम आश्रम में एक एक करके बच्चें बीमार होते जा रहे थे. इसमें 20 से 30 जून की दरमियान छह बच्चों का मरना बताया गया. लेकिन चार बच्चों की मौत को छुपाया गया. चारों बच्चे इंदौर के बाहर दूसरे शहरों और कस्बों से होने के कारण उनका अंतिम संस्कार इंदौर की बजाय उनके परिजनों ने भगवान की इच्छा समझ कर कर दिया. इसकी गहन जांच हुई तो खुलासा हुआ कि छह नहीं दस बच्चों की मौत हुई है.
ये है युगपुरुष धाम आश्रम के कर्ताधर्ता
युग पुरुष धाम आश्रम स्वामी परमानंद के माध्यम से चलाया जा रहा है. उक्त आश्रम में भाजपा और संघ के कई लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े है. यह आश्रम मंद बुद्धि और दिव्यांग बच्चो के लिए संचालित किया जा रहा है. मगर इसके कर्ताधर्ता अनिता शर्मा, जान्हवी पवन ठाकुर, तुलसी शाजिदा ने बच्चों में फैली बीमारी को ना सिर्फ छुपाया, बल्कि उनकी मौत को लापरवाही से लिया. नतीजा यह निकला कि एक के बाद एक बच्चें मरते चले गए. आश्रम संचालक बेखौफ मौतों को भी छुपाते रहे. आश्रम के जान्हवी पवन ठाकुर , उपाध्यक्ष गोविंद सोनेजा, सचिव तुलसी शाजीदा, सदस्य विष्णु कटारिया, राधेश्याम चौहान, जय नवलानी है। इसमें अध्यक्ष जान्हवी पवन ठाकुर भाजपा कोषाध्यक्ष गुलाब ठाकुर की बहू है और सचिव शाजीदा की बेटी है.
कांग्रेस ने एफआईआर की मांग
युग पुरुष धाम आश्रम के कर्ताधर्ता और संचालकों पर कांग्रेस ने प्रशासन से एफआईआर दर्ज करने की मांग की. कांग्रेस ने आज गांधी प्रतिमा पर मृत बच्चों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा और राकेश सिंह यादव ने सवाल उठाया कि प्रशासन संचालकों पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कर रहा है? कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इतने बच्चों के मरने पर भी संचालकों को जांच के नाम पर बचाया जा रहा है. इसके फल सिंधी कॉलोनी में 36 मृतकों के घटना में जिम्मेदार पर एफआईआर तुरंत कर ली गई थी, मगर युग पुरुष धाम आश्रम के कर्ताधर्ता पर अभी तक कारवाही नहीं की जा रही है.