मध्यप्रदेश में 23 से 25 जून तक पोलिया सुरक्षा चक्र अभियान

भोपाल, 22 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि बच्चों को डबल सुरक्षा देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को, दो बूंद जिन्दगी की देने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।

श्री शुक्ल ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि नौनिहालों को पोलियो की खुराक हर बार पिलायें। पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दें।

प्रदेश में ‘राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान’ 23 से 25 जून तक आयोजित किया जा रहा है। प्रदेशव्यापी अभियान का शुभारंभ 23 जून को जिला शीघ्र हस्तक्षेप इकाई (जयप्रकाश चिकित्सालय परिसर) में श्री शुक्ल द्वारा किया जाएगा। राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल रहेंगे।

पोलियो सुरक्षा चक्र बनाये रखने के लिए 23 से 25 जून तक प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिवसीय अभियान में 27 हज़ार 371 पोलियो बूथ में शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी जाएगी। इसके साथ ही 1,237 ट्रांजिट टीम विशेष क्षेत्रों में पोलियो ड्राप अभियान के लिए गठित की गयी हैं। हाई रिस्क एरिया के लिए 6,130 और माइग्रेटरी क्षेत्र के लिए 455 मोबाइल टीम का गठन किया गया है।

अभियान के द्वितीय और तृतीय दिवस 27,271 टीम घर-घर जाकर छूट गये बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य करेंगी। प्रदेश में अभियान के लिये 1 करोड़ 45 लाख पोलियो डोज़ की व्यवस्था की गई है।

Next Post

यादव वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल पर करेंगे नमन

Sat Jun 22 , 2024
भोपाल, 22 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े बलिदानी व्यक्तित्व समाज के लिए सदैव सम्मानीय रहेंगे। इनके बलिदान से आज की पीढ़ी को अवगत करवाना आवश्यक है। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून पर जबलपुर में हो रहे […]

You May Like