ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू

लंदन, 04 जुलाई (वार्ता) ब्रिटेन में गुरुवार से आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया और करीब 40 हजार मतदान केन्द्रों पर लाखों मतदाताओं ने वोट डाले।

यहां की स्थानीय मीडिया के अनुसार, मतदान स्थानीय समयानुसार आज सुबह करीब छह बजे शुरू हुआ। छह सौ 50 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्यों का चुनाव करेंगे। किसी पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए करीब 326 सीटें जीतनी होगीं और उसे किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा सरकार बनाने के लिए कहा जायेगा।

चुनाव पूर्व जनमत सर्वेक्षणों ने मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी को कंजर्वेटिव पार्टी पर 20 अंकों की बढ़त दी, जो 14 वर्षों से सत्ता में है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि जीवन यापन की लागत, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और आव्रजन उन मुद्दों में से हैं जो मतदाताओं के लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं।

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सरकार में ब्रिटेन की मुद्रास्फीति दर 2022 में चार दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

अप्रैल में एक आधिकारिक सर्वेक्षण के अनुसार, हाल के महीनों में मुद्रास्फीति में गिरावट के बावजूद, किराने का सामान, ऊर्जा और किराए जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिये आम लोगों की प्राथमिक चिंता का विषय बनी हुयी हैं।

लिवरपूल विश्वविद्यालय में राजनीति के प्रोफेसर स्टुअर्ट विल्क्स-हीग ने मीडिया को बताया कि आम राय यह है कि सरकार में अपने 14 वर्षों के दौरान इन मुद्दों से निपटने में कंजरवेटिव का रिकॉर्ड ‘भयानक’ रहा है। लेबर पार्टी को बदलाव के विकल्प के रूप में देखा जाता है, भले ही लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर के लिए ‘कोई खास उत्साह’ न हो।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को छिंदवाडा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के तहत अमरवाडा के होटल तुलसा में विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की बैठक को संबोधित किया।

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:  प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार, जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव, जिला संगठन प्रभारी श्री संतोष पारिक सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के लोग उपस्थित […]

You May Like