मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

विंध्यनगर पुलिस ने फरियादियों के रिपोर्ट पर की कार्रवाई

विंध्यनगर :त्रिदेव मंदिर के पास एक युवक से मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाले तीन आरोपियों को थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी व गठित टीम नेे गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर की गई है।विंध्यनगर टीआई के अनुसार 20 जून को फरियादी राज कुमार शाह पिता सरनाम प्रसाद शाह उम्र 22 वर्ष निवासी गहिलगढ़ पश्चिम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 जून की 10:30 बजे रात्रि में जब वह ङ्क्षवंध्यनगर बाजार से अपनी मोटर साइकिल से वापस अपने घर जा रहा था।

जहां त्रिदेव मंदिर के पास मोड़ पर पहुंचा तो एक मोटर साइकिल में सवार 3 अज्ञात बदमाश उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर गाली गलौज करते हुए मारपीट किए एवं जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उक्त घटना की सूचना पर टीआई ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश के लिए एक टीम गठित की। फरियादी के बदमाशों बताए हुलिया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के आधार पर मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 64 एएफ 8027 का पता चला।

वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर तीनों अज्ञात आरोपियों की पहचान अक्षय बसोर पिता रामकेत बसोर 24 वर्ष, जागबली बसोर पिता मंगल बसोर 34 वर्ष दोनों निवासी गहिलगढ़ पश्चिम एवं अखिलेश पनिका पिता गुलाब प्रसाद पनिका निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर-4 के रूप में की गई व तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जहां घटना घटित करना स्वीकार किये । वही आज 21 जून को न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में टीआई अर्चना द्विवेदी, एएसआई रमेश प्रजापति, प्रआर पंकज सिंह, विजय खरे, धर्मेन्द्र रावत, केके पाण्डेय, राकेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा

Next Post

मजदूर के घर फरारी काट रहा बिल्डर गिरफ्तार

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like