रातभर चली गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ में 377 वारंटी पकड़ाए
जबलपुर: कानून व्यवस्था बनाए रखने और आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ के साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। दरअसल पुलिस महानिदेशक, मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना के द्वारा 15 व 16 जून की मध्य रात्रि में पूरे प्रदेश में वारंटियों एवं फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए ‘‘नाईट काम्बिंग ऑपरेशन’’ चलाने आदेशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर अनिल सिह कुशवाह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में गुंडे-बदमाशों की रातभर धरपकड़ चली। रात्रि 12 बजे से प्रात: 5 बजे तक चले नाईट काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान कई वर्षों से फरार 128 गैर म्यादी वारिटयों एवं 249 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया। 64 जमानती वारंट तामील किए गए।
रेपिस्ट के साथ चाकूबाज भी दबोचे गए
नाईट काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान चरगवां थाने में दर्ज दुराचार के प्रकरण में फरार आरोपी डालचंद उर्फ डल्लू गौड निवासी डभौला को पकड़ा गया है। इसी प्रकार पनागर थाने में चोरी की एक मोटर सायकिल एवं चाकू के साथ आरोपी राहुल रैकवार निवासी महाराजपुर अधारताल को पकड़ा गया है।
कप्तान ने ब्रीफ कर फोर्स किया रवाना
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम में कॉम्बिंग नाईट ऑपरेशन के अधिकारी, कर्मचारियो को ब्रीफ कर रवाना किया गया था।
हर थाने से बनी 2 से 3 टीमें
वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।