भोपाल,
बैतूल और छिंदवाड़ा जिले में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रमों में लेंगे भाग
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 जून को प्रातः 10: 20 पर भोपाल से मुलताई जिला बैतूल रवाना होंगे.
प्रातः 11:00 बजे मुलताई बैतूल में जल गंगा संवर्धन अभियान (मुलताई ताप्ती) में भाग लेंगे और 347 करोड़ से अधिक के 1008 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 12:35 बजे छिंदवाड़ा बिछुआ के पुलपुलडोह पहुंचकर शहीद कबीर उइके के निवास पहुंचकर शोक व्यक्त करेंगे।
दोपहर 2 बजे खुनाझिरकला में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान और दोपहर 2:40 बजे पोला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिवार को अनुग्रह राशि के स्वीकृति पत्रों और हितग्राहियों को हित लाभ वितरण करेगें।
दोपहर 3:15 बजे इमलीखेड़ा छिंदवाड़ा से भोपाल रवाना होंगे।