मऊगंज में एक अवयस्क तेंदुआ की मौत

वन विभाग ने पोस्टमार्टम करवा कर किया शवदाह

रीवा:वन परिक्षेत्र मऊगंज के चौरापहाड़ में तेंदुआ की आहट मिली. जिसके बाद आसपास के गांव में हडकम्प मच गया.सूचना मिलते ही आनन-फानन वन विभाग की टीम पहुंची. सोमवार को वन परिक्षेत्र मऊगंज के सीतापुर सर्किल अंतर्गत चौरापहाड़ ग्राम में प्रात: 9 बजे ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई कि राजस्व क्षेत्र में महुआ के पेड़ पर एक 6-8 माह का नर अवयस्क तेंदुआ चढ़ा हुआ है.

सूचना प्राप्त होने पर मौके पर वन परिक्षेत्राधिकारी मऊगंज तथा मऊगंज परिक्षेत्र वन अमले द्वारा मौका भ्रमण किया गया तथा ग्रामीणों को पेड़ से दूर किया गया. परंतु लगभग दोपहर 1 बजे के करीब तेंदुए पेड़ से नीचे उतरकर लडख़ड़ा कर अचेत होकर गिर गया. हलचल न होने पर उसकी सूचना वरिष्ठों को देकर मुकुंदपुर जू की टीम को बुलाया गया तथा पोस्टमार्टम कराया गया. उसके उपरांत तहसीलदार, वन परिक्षेत्र अधिकारी मऊगंज, वन चिकित्साधिकारी मुकुंदपुर जू तथा अन्य वन अमले की उपस्थित में शवदाह किया गया. प्राथमिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट कह पाना मुश्किल है.

Next Post

परीक्षा के लिए निरीक्षण दल गठित

Tue Jun 11 , 2024
बड़वानी: कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की 6 जून से 21 जून तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए निरीक्षण दल का गठन किया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा शासकीय आदर्श महाविद्यालय एवं सरस्तवी शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल […]

You May Like