खैरलांजी पुलिस ने किया अंधी हत्या का 2 दिन में खुलासा

60 वर्षीय महिला की हत्या के प्रकरण मे 02 आरोपी गिरफ्तार।

 

नवभारत, खैरलाँजी बालाघाट।

 

थाना खैरलांजी में दिनांक 31.05.24 को ग्राम कुंभली में नाथलाल मंडरेले के खेत से लगी झाड़ियों में से अज्ञात महिला के शव की सूचना पर पुलिस अमला मौके पर पहुंचा मृतिका की पहचान थाना खैरलांजी मे दर्ज गुमशुदा, गांव की ही जमनाबाई चौरवर 60 साल के रूप में हुई जो महिला की मृत्यु की कारणों की खोजबीन हेतु मर्ग क्र 08/24 धारा 174 crpc का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया। मृतिका के शव का पी. एम. डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया। डाक्टरों ने महिला की मृत्यु किसी कठोर पदार्थ से सिर मे वार करने से होना बताया । प्रकरण गंभीर प्रकृति एवं महिला संबंधी होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय, श्री समीर सौरभ (भा.पु.से.) जिला बालाघाट के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डाबर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी, थाना प्रभारी खैरलांजी उनि सुनील चतुर्वेदी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं। पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गये। लगातार घटनास्थल के आस-पास के लोगो (साक्षियों) एवं विश्वसनीय मुखविरों से पूछताछ की जा रही थी जो साक्ष्यों के आधार पर संदीप मडवी एवं रोहित सेलोकर को पुलिस हिरासत में लेकर विधिवत पूछताछ की गई पुलिस पूछताछ में पता चला, कि मृतिका पिछले हफ्ते से गांव के हरिराम सलोकर के खेत में धान काटने जा रही थी जहां आरोपी संदीप मरावी निवासी गोंदिया भी मजदूरी करता था जो मृतिका से घटना दिनांक 28.05.24 को करीब 11.30 बजे खेत के रास्ते में मिलकर उससे गलत नीयत रखते हुए छेडछाड करने लगा महिला द्वारा मना करने एवं पुलिस रिपोर्ट की कहने पर आरोपी संदीप ने वहीं खेत में पड़े पत्थर उठाकर दो वार किए जिससे सिर की चोट से मौके पर ही मृतिका की मौत हो गई। आरोपी संदीप ने मृतिका की हत्या की बात अपने साथी रोहित सेलोकर को हत्या के बाद बताई थी और दोनो ने रात में मृतिका का शव छुपा दिया था। आरोपी गण को हत्या कारित करने और साक्ष्य मिटाने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश किया गया

अप.क्र.- 184/24 धारा-302,201 भदवि के तहत आरोपी संदीप पिता चंद्र सुभाष मडवी उम्र 30 साल निवासी मरेगाव थाना तिरोड़ा जिला गोंदिया जब्त सामग्री- घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित पत्थर एवं पहने हुए कपडे। रोहित पिता हरिराम सेलोकर उम्र 41 साल निवासी कुम्हली थाना खैरलांजी जब्त सामग्री- घटना समय पहने हुए रक्त रंजित कपडे

 

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी उनि सुनील चतुर्वेदी के नेत्रत्व मे थाना खैरलांजी का बल अंकित उपाध्याय, किशोर मने, सतीश गेडाम, आर वीरेंद्र नागभीरे, आर विष्णु, आर शिवजीत, आर जितेंद्र, आर अजय, आर राधिका साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Next Post

बीएसएफ की ट्रेनिंग लेकर वापस लौटी गांव की बेटी

Sun Jun 2 , 2024
*क्षेत्रवासियों ने जगह जगह तिलकवंदन,कर पुष्पमाला से किया स्वागत* नवभारत कटंगी बालाघाट l   देशसेवा का जज्बा और पिता के सपने को पूरा करने के लिए बेटी पलक ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का रास्ता चुना कठिन परिश्रम के दम पर पलक आज सीमा सुरक्षा बल की 44 सप्ताह के […]

You May Like