छत्तीसगढ़ में एसी बस में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित

रायपुर 01 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर में शनिवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब 40 यात्रियों से भरी एसी बस में अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने के बाद ड्राइवर, कंडेक्टर समेत सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी-अपनी जान बचाई।

जिस बस में आग लगी वह महेंद्रा ट्रेवल्स की है।
बस में करीब 40 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, महिंद्रा ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से करीब 40 यात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी।
तभी अभनपुर के मोहन ढाबा के पास अचानक बस में आग लग गई।
आग लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
आग के विकराल रूप लेने से पहले सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इस घटना में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
वहीं घटना की सूचना लोगों ने अभनपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी है।

मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम को रवाना कर दिया गया।
यात्री बस में आग लगने का कारण एसी पाइप फटना बताया जा रहा है।
वहीं घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Post

भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा विस्तारकों की बैठक

Sat Jun 1 , 2024
भोपाल, 01 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के लोकसभा विस्तारकों की बैठक हुई। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सुबह आयोजित इस विदाई बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, भाजपा प्रदेश […]

You May Like