गिट्टी एवं रेत का अवैध परिवहन करते 3 हाईवा वाहन जप्त

कोहराखोह, झोखो एवं कर्थुआ बाजार में खनिज, पुलिस एवं राजस्व अमले की संयुक्त कार्रवाई

सिंगरौली : खनिज एवं राजस्व तथा पुलिस टीम ने आज संयुक्त रूप से कोहराखोह एवं कर्थुआ बाजार में दबिश देते हुये 3 हाईवा वाहन रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये जप्त कर कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में चितरंगी तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह, सहायक खनिज अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला, झोखों चौकी प्रभारी एएसआई अनिल मिश्रा सहित अन्य अमला मौजूद था।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देशानुसार एवं खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला, डॉ. विद्याकान्त तिवारी, खनि सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह द्वारा विभागीय अमले को लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जांच के दौरान ग्राम कोहराखोह में 1 हाईवा क्रमांक यूपी 64 बीटी 5117 को खनिज रेत का ओव्हरलोड़ परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किया गया है।

साथ ही कर्थुआ बाजार में बिना नम्बर 1 हाईवा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ वन परिक्षेत्र कर्थुआ में खड़ा किया गया है। इसी तरह ग्राम- झोखो में 1 हाईवा क्रमांक एमपी 53 एचए 2061 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी झोखो में खड़ा किया गया है। उक्त कार्रवाई में पटवारी रमेश तिवारी, सैनिक प्रकाश मिश्रा, महावीर साहू, गजानन्द कुमार एवं दीनबन्धू शामिल रहे। इस दौरान 3 वाहनों एवं मालिकों व चालकों के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

झारखण्ड प्रांत एवं मोरवा से गायब 2 किशोरी बरामद

Thu May 30 , 2024
जयंत चौक  पुलिस को मिली सफलता, एक किशोरी साल भर से थी लापता सिंगरौली: जयंत चौकी पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अलग अलग समय में अपहृता दो नाबालिक वालिकाओं को अलग लग स्थान से बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। जिसमें एक वर्ष से 15 वर्षीय वालिका को […]

You May Like