जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी

भोपाल, 25 मई (वार्ता) रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ा दिया है।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चलती रहेगी। इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने से मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा और खंडवा स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से 23.50 बजे प्रस्थान कर इटारसी, हरदा होते हुए तीसरे दिन 14.40 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को कोयम्बटूर से 17.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन हरदा, इटारसी होते हुए 8.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

Next Post

भोपाल में भीषण गर्मी के चलते मिलेगी निर्बाध बिजली

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी तीन दिनों तक शटडाउन नहीं लिया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर वृत्त भोपाल द्वारा उपभोक्ताओं […]

You May Like