भोपाल, 25 मई (वार्ता) रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ा दिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चलती रहेगी। इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने से मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा और खंडवा स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से 23.50 बजे प्रस्थान कर इटारसी, हरदा होते हुए तीसरे दिन 14.40 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को कोयम्बटूर से 17.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन हरदा, इटारसी होते हुए 8.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।