अनियंत्रित कार पलटी, तीन गंभीर, दो बच्चों की मौत

शाजापुर, 23 मई. हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले ही एक बस पुलिया के नीचे गिर गई थी तो गुरूवार को फिर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो मासूमों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए, इनमें से तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है. आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सारंगपुर के समीप ग्राम महू में ब्यावरा से इंदौर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार के अनियंत्रित होने पर उसमें सवार 8 वर्ष के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से चार घायलों को उपचार के लिए शाजापुर के जिला अस्पताल में लाया गया. यहां दो वर्ष की बच्ची निशिका शर्मा ने भी दम तोड दिया. हादसे में तीन गंभीर घायल दिनेश शर्मा, पल्लवी शर्मा और उदिका शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया. सारंगपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Next Post

जब तक नहीं हटाई जाती है सडक़, तब तक रोज भरो पंद्रह हजार हर्जाना 

Thu May 23 , 2024
निजी भूमि से सडक़ निकालने के मामले में कोर्ट सख्त   जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने निजी भूमि से सडक़ निकाले जाने के मामले को काफी गंभीरता से लिया। जस्टिस जीएस आहलूवालिया की एकलपीठ ने मामले में लोक निर्माण विभाग रीवा संभाग के कार्यपालन यंत्री पर जमकर नाराजगी व्यक्त की। एकलपीठ […]

You May Like