लोकसभा चुनाव में पांच चरणों के मतदान के बाद भाजपा 300 सीटों के पार: शाह

संबलपुर/क्योंझर/परजंग (ओडिशा) 21 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनावों के पांच चरणों के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 300 से अधिक सीटें हासिल कर चुकी है।

श्री शाह ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में ओडिशा के संबलपुर, क्योंझर और ढेंकनाल जिले के परजंग में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे अवलोकन के अनुसार भाजपा पहले ही 300 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है और चुनाव के अगले दो चरणों में 400 पार का लक्ष्य हासिल हो जाएगा, क्योंकि पूरा देश चाहता है कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें।

केन्द्रीय मंत्री ने राज्य की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ओडिशा में भी भाजपा को 75 से अधिक विधानसभा सीटें मिलेंगी और श्री पटनायक द्वारा बाहर से मंगाये गये बाबुओं द्वारा चलाई जा रही भ्रष्ट सरकार को उखाड़कर डबल इंजन की सरकार बनेगी।

श्री शाह ने श्री पटनायक पर उड़िया गौरव और संस्कृति को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार भाजपा एक मेहनती मुख्यमंत्री देगी जो उड़िया गौरव और संस्कृति की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर वह राज्य के संसाधनों को लूटने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल भेजेगी।

श्री शाह ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि वह उद्योगों की एक श्रृंखला स्थापित करके राज्य के संसाधनों का मूल्य बढ़ाएगी ताकि राज्य के युवाओं को रोजगार मिले और एक भी युवा नौकरी के लिए अपने माता-पिता को छोड़कर राज्य से बाहर न जाए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बीजद सरकार के 25 साल के शासन के बाद राज्य में 27 लाख परिवार घरों से वंचित हैं, 26 लाख घरों में पीने का पानी नहीं है, 6400 गांवों में सड़क संपर्क नहीं है और राज्य में 8000 से अधिक स्कूल बंद हैं।

श्री शाह ने कहा कि भाजपा राज्य में सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने केंद्रीय योजनाओं को हड़पने और अपनी तस्वीर चिपकाकर श्रेय लेने के लिए श्री पटनायक की आलोचना की।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के 90 दिनों के भीतर केंदू पत्ता तोड़ने वालों के लिए भविष्य निधि शुरु की जाएगी।

उन्होंने श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की गायब चाबियों पर कहा कि गायब चाबियों के लिए किसी को भी जिम्मेदारी से बख्शा नहीं जाएगा और रत्न भंडार की गायब चाबियों पर जांच आयोग की जो रिपोर्ट पिछले छह वर्षों से बीजद सरकार द्वारा दबाई गई है, को सार्वजनिक किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि रत्न भंडार की सूची भाजपा सरकार बनाएगी और इसका मूल्यांकन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा किया जाएगा, जिसका विवरण भी सार्वजनिक किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी वादा किया कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के 18 महीने के भीतर सभी चिटफंड आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा और गरीब निवेशकों को उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा।

श्री शाह ने बीजद सरकार पर तीर्थनगरी पुरी को एक पर्यटक स्थल में बदलने और श्री जगन्नाथ मंदिर के आसपास सदियों पुराने मठों और अन्य विरासत संरचनाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया।

Next Post

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान 61.39 प्रतिशत: अद्यतन आंकड़े

Tue May 21 , 2024
नयी दिल्ली 21 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू के बीच को आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर औसतन 61.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अनुसार छिटपुट घटनाओं और कुछ एक जगह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग […]

You May Like