गुजरात की सभी 25 सीटों पर मतदान शुरू, मोदी, शाह करेंगे गुजरात में मतदान

गांधीनगर, 07 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की सभी 25 संसदीय सीटों और विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच सीटों पर एक साथ मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

श्री मोदी आज सुबह 07:30 बजे अहमदाबाद के राणीप में अंबिका चार रास्ता निशान विद्यालय में, श्री शाह सुबह 0915 बजे अहमदाबाद के नारणपुरा में कामेश्वर महादेव के पास, सब जोनल कार्यालय रूम नंबर-1 में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटिल सुबह 08:30 बजे सूरत के भटार में उमा भवन के पास उत्तर गुजरात स्कूल में नवसारी लोकसभा क्षेत्र के तहत, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल सुबह 08:30 या 09:30 बजे अहमदाबाद में शीलज के शीलज प्राइमरी स्कूल बूथ नंबर 99 में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत मतदान करेंगे।

इसी तरह केंद्रीय मंत्री परषोत्तमभाई रूपला सुबह 07:00 बजे अमरेली में मु. ईश्वरिया के प्राइमरी स्कूल में अमरेली लोकसभा क्षेत्र के तहत , केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया सुबह 08:00 बजे पलिताणा में अणोल के सरकारी हाई स्कूल में भावनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत और पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी सुबह 08:00 बजे राजकोट में रैया रोड, ब्रह्म समाज के पास अनिल ज्ञानमंदिर में राजकोट लोकसभा क्षेत्र के तहत मतदान करेंगे।

राज्य की 25 सीटों पर संसदीय चुनाव के लिए 2,56,16,540 पुरुष, 2,41,50,603 महिला और 1,534 उभयलिंगी मतदाताओं के साथ कुल 4,97,68,677 मतदाता शामिल हैं और अंतिम मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के 12,20,438 मतदाता पहली बार मतदान कर सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बताया कि प्रदेश में होने वाले चुनाव में युवा बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। इस वर्ष गुजरात में 18 से 29 आयु के कुल 1,16,06,188 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं की कुल संख्या 4,19,584 है। राज्य में 10,036 मतदाता शतायु यानी 100 साल या उससे अधिक उम्र के हैं। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के रूप में 3,75,673 चिह्नित किये गये हैं। मतदाताओं की संख्या के हिसाब से नवसारी राज्य की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है जिसमें 22,23,550 मतदाता हैं। जबकि भरूच लोकसभा सीट पर सबसे कम 17,23,353 मतदाता हैं।

राज्य में कुल 27,555 सर्विस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। साथ ही विदेश में रहने वाले भारतीय मतदाता भी गुजरात में अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची में विदेश में रह रहे 900 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं।

श्रीमती भारती ने बताया कि आम चुनाव के लिए कुल 433 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। गत 20 अप्रैल को जांच के दौरान कुल 105 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी। कुल 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। इस प्रकार अब लोकसभा आम चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 266 हो गई। जिनमें से 247 पुरुष अभ्यर्थियों, 19 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से सूरत लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को 22 अप्रैल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।

जबकि पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव-2024 के लिए कुल 37 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा था। जिनमें से कुल 10 नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द कर दिये गये। साथ ही तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। इस प्रकार अब विधानसभा उपचुनाव में लड़ने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 24 रह गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमितभाई शाह और सत्तारूढ़ भाजपा के कई दिग्गज नेता आज तीसरे चरण के दौरान गुजरात में मतदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सूरत को छोड़कर गुजरात की 25 लोकसभा सीटों और पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए सात मई को मतदान शुरू हो गया है। सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द होने से और अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय मिलकर आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को 22 अप्रैल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था। मतगणना चार जून को और छह जून को चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी। इन सभी सीटों पर पिछली बार भाजपा की जीत हुई थी।

Next Post

इंडिगो ने एयरबस से ए350-900 श्रेणी के 30 विमान खरीदने का पक्का सौदा किया

Tue May 7 , 2024
नयी दिल्ली/ टूलूज़ (फ्रांस), (वार्ता) भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस से एयरबस ए350-900 श्रेणी के 30 विमानों की खरीद के लिए पक्का ऑर्डर दिया है। यह जानकारी एयरबस की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी है। एयरबस ने कहा है कि यह […]

You May Like