शहर में दो नये बस स्टेशन के लिये नही मिल रही जमीन

38 नये वितरण ट्रांसफार्मर लगाये जायेगे, 13 ट्रांसफार्मर की होगी क्षमता वृद्धि, विद्युत समस्या से मिलेगी राहत

रीवा:गर्मी शुरू होते ही बिजली की आखमिचोली भी शुरू हो गई है. आसमान से इस समय आग बरस रही है और तापमान 42 डिग्री पहुंच चुका है. ऐसे में बिजली का जाना उपभोक्ताओं के लिये समस्या दायक होता है. लो वोलटेज एवं ट्रिपिंग को लेकर शहर में नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने के साथ वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जायेगी. दो नये विद्युत सब स्टेशन के लिये शहर में जमीन नही मिल पा रही है. पिछले 6 माह से विभाग जमीन की तलाश में भटक रहा है.गौरतलब है कि गर्मी के समय सबसे ज्यादा बिजली की समस्या होती है. इससे निपटने के लिये विद्युत विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. सबसे ज्यादा नेहरू नगर सब स्टेशन में दिक्कत थी, यहां लोड ज्यादा होने के कारण बार-बार सप्लाई बाधित होती है. अभी यहां 8 एमव्हीए और 5 एमव्हीए का पावर ट्रांसफार्मर लगा है, जल्द ही एक अतिरिक्त 5 एमव्हीए का ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा, जिससे राहत मिलेगी. रतहरा सब स्टेशन में पहले से ही दो पावर ट्रांसफार्मर 5 एमव्हीए के लगे है यहां ज्यादा दिक्कत नही है.

शहर में 12 सब स्टेशन है और 2 सब स्टेशन आरबीएसएस योजना के तहत बनाये जाने है. जिसके लिये जमीन तलाश की जा ही है पर जमीन नही मिल रही है. एक सब स्टेशन चोरहटा क्षेत्र में और दूसरा पीटीएस के पास बनाया जाना है, 6 महीने से विभाग जमीन को लेकर परेशान है. जहां जमीन देखी भी गई वह उपलब्ध नही हो पाई. आरडीएसएस योजना के तहत सब स्टेशन बनाये जाने है अगर जमीन मिल गई होती तो अब तक यह सब स्टेशन बनकर तैयार भी हो जाते. जमीन न मिलने के काण काम रूका हुआ है और विभाग भी परेशान है. बताया गया है कि 38 नये वितरण ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे है जिसमें सभी 200 केव्हीए के है. इसके अलावा 13 ट्रांसफार्मर 100 केव्हीए के है जिनकी क्षमता वृद्धि कर 200 केव्हीए किया जायेगा. जिन मोहल्लो में बिजली का लोड़ ज्यादा है नये ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद लोड़ कम होगा और बार-बार विद्युत सप्लाई जो बाधित होती है उससे भी राहत मिलेगी.
नये ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे है: अधीक्षण यंत्री
अधीक्षण यंत्री बी.के शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे है. शहर के अंदर 38 नये 200 केव्हीए के वितरण ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे है. इसके साथ ही 13 ऐसे ट्रांसफार्मर है जो 100 केव्हीए के है उनकी क्षमता वृद्धि कर 200 केव्हीए किया जायेगा. ताकि विद्युत की समस्या न हो, एसटीसी को कार्यादेश दे दिया गया है. आरडीएसएस योजना के तहत शहर में दो नये विद्युत सब स्टेशन 33/11 केव्ही के बनाये जाने है जिसके लिये जमीन की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही भूमि मिल जायेगी

Next Post

गैस की टंकी हुई लीकेज, खाना बना रही महिला झुलसी

Fri May 3 , 2024
नीमच: सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव सावन में गुरुवार दोपहर उसे वक्त सनसनी फैल गई जब घर में खाना बना रही महिला आग में झुलस गई दोपहर में जब महिला घर के अंदर खाना बना रही थी तभी अचानक खाना बनाते समय गैस की नली में आग लग […]

You May Like