ब्यावरा।
नगर में बेसहारा गौवंश की संख्या जहां बड़ी तादाद में है वहीं दर्जनों की संख्या में सांड भी देखे जा सकते है किंतु हर दिन लड़ते-झगड़ते सांड लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे है. पिछले दो दिन से पीपल चौराहा पर सांडो की लड़ाई से अफरा-तफरी मची हुई है. कई दुपहिया वाहन इनकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गये. लोगों ने भागकर अपने को बचाया.
लम्बे समय से नगर में काफी संख्या में सांड खुले तौर पर बेरोकटोक चौराहों, सड़को एवं गली-मोहल्लों में घूम रहे है. किंतु चिंता की बात यह है कि चाहे जब यह आपस में लड़ते हुए दौड़ लगाना शुरु कर देते है जो सड़क पर मौजूद वाहनों, राहगीरों को अपनी चपेट में ले लेते है.
चौराहा पर मचाया उत्पात
मंगलवार की शाम को पीपल चौराहा पर दो सांड आपस में भिड़ गये. अफरा-तफरी मच गई. यहां खड़े दुपहिया वाहन गिरा दिए. जबकि कुछ राहगीरों को भी वाहन सहित नीचे गिरा दिया. जिससे उन्हें मामूली चोट आई. इसी प्रकार सुबह के समय भी पीपल चौराहा पर फिर दो सांड भिड़ गये. काफी देर तक इन्होंने उत्पात मचाया. आने-जाने वाले राहगीरों में काफी दहशत का वातावरण बना रहा.
नपा कर्मचरियों की है ड्यूटी
नपा के अनुसार पीपल चौराहा एवं बाजार में मवेशियों को अन्यत्र करने हेतु ड्यूटी लगाई हुई है बावजूद इसके चौराहा एवं भीड़भाड़े वाले स्थानों पर मवेशी, सांड बेरोकटोक घूमते हुए देखे जा सकते है.
बच्चों को बाजार भेजने से लगता डर
नगर के चौराहा, बाजार में सांडो का इतना अधिक उत्पात है कि लोग छोटे-छोटे बच्चों को अकेले भेजने से डरते है. प्राय: लड़ते-झगड़ते सांड राहगीरों को अपनी चपेट में लेकर चोटिल कर देते है. पूर्व में सांडो की लड़ाई की चपेट में आने से कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो चुके है.