दूसरे चरण की छह लोकसभा सीटों के लिए अस्सी अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

भोपाल, 25 अप्रैल  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए कल मतदान होगा। इसके लिए 80 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है, जिसमें 75 पुरूष अभ्यर्थी, 4 महिला अभ्यर्थी एवं एक थर्ड जेण्डर अभ्यर्थी लोकसभा क्षेत्र दमोह से है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा टीकमगढ़ (अजा) में 7 अभ्यर्थी, दमोह में 14 अभ्यर्थी, खजुराहो में 14 अभ्यर्थी, सतना में 19 अभ्यर्थी, रीवा में 14 अभ्यर्थी एवं होशंगाबाद में 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक लोकसभा क्षेत्र सतना में 19 अभ्यर्थी एवं सबसे कम लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ में 7 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन संसदीय क्षेत्रों मे सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा।

श्री राजन ने बताया कि दूसरे चरण के छह लोकसभा क्षेत्रों में कुल 12 हजार 828 मतदान केन्द्र बनायें गये है। इनमें 6 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल हैं। दूसरे चरण में 1 हजार 136 मतदान केन्द्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जायेंगे। 498 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये हैं। 32 मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 25 अप्रैल तक 20 करोड़ 73 लाख रूपये नगद राशि सहित 247 करोड़ 57 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त की गयी हैं। लोकसभा निर्वाचन-2019 में आदर्श आचार संहिता के दौरान 85 करोड़ 12 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त की गयी थीं।

गत 25 अप्रैल तक 23 लाख 19 हजार लीटर से अधिक अवैध मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 34 करोड़ 33 लाख रूपये है। इसी तरह 22 करोड़ 30 लाख रूपये मूल्य के 16 हजार 742 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 11 करोड़ 74 लाख रूपये मूल्य की 2 हजार 155 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं। साथ ही 158 करोड़ 47 लाख रूपये मूल्य की अन्य मूल्यवान सामग्रियां भी जब्त की गई हैं।

Next Post

यह चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव: पटवारी

Thu Apr 25 , 2024
उज्जैन/मंदसौर, 25 अप्रैल  मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि यह लोकसभा चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है, इसलिए मतदाता अपने मताधिकार का सोच समझकर उपयोग करे। श्री पटवारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव आज उज्जैन लोकसभा […]

You May Like