किटनी ट्रांसप्लांट के चार सफल ऑपरेशन
नवभारत न्यूज
रीवा, 30 दिसम्बर, रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने कई कीर्तिमान हासिल किये और कई सौगाते मिली. एक ही दिन में 17 एनजीयो प्लास्टिक आपरेशन करने वाला अस्पताल बन गया.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वस्थ रीवा समृद्ध रीवा के नारे को चरितार्थ करने के लिए लगातार प्रयास किये हैं. इस क्रम में कई नामीग्रामी बड़े अस्पतालों के सहयोग से जिला और विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर गंभीर रोग से पीडि़तों की जांच कराई गयी. गंभीर रोगियों को नि:शुल्क उपचार सुविधा दी गयी. उप मुख्यमंत्री की विशेष पहल से विन्ध्य क्षेत्र को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात मिली है. इसने भी स्वस्थ्य रीवा और समृद्ध रीवा के सपने को साकार करने में सराहनीय योगदान दिया है. वर्ष 2024 में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किटनी ट्रांसप्लांट के चार सफल ऑपरेशन किये गये. ऑपरेशन के बाद सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का ह्मदय रोग विभाग ह्मदय के जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके विन्ध्य क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है. ह्मदय रोग विशेष डॉ. एसके त्रिपाठी तथा अन्य डॉक्टरों एवं उपचार कर्मियों की टीम ने कई जटिलतम एनजीयों प्लास्टिक आपरेशन किये. इसमें लेफ्टमैन, वाईफर्केशन, एनजीयो प्लास्टिक, सी.टी.ओ. एनजीयो प्लास्टिक तथा रेस्क्यू एनजीयो प्लास्टिक जैसे जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक किये गये. सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल एक ही दिन में 17 एनजीयो प्लास्टिक के आपरेशन करने वाला प्रदेश का पहला शासकीय अस्पताल बना. ठण्ड का प्रकोप बढऩे के साथ ह्मदय रोग पीडि़तों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. इन सभी को उचित उपचार सुविधा दी जा रही है. ह्मदय रोगियों के उपचार के लिए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के विशेष प्रयासों से सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल को एक अतिरिक्त कैथलैब मशीन प्राप्त हो गयी है. इससे ह्मदय रोगियों के उपचार में तेजी आयी है. सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में उपचार सुविधाओं को बेहतर करने के लिए डीन डॉ. सुनील अग्रवाल तथा हास्पिटल के अध्यक्ष डॉ. अक्षय श्रीवास्तव द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.