शिवपुरी, 13 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री एवं गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अप्रैल को नामांकनपत्र यहां जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में दाखिल करेंगे।
शिवपुरी जिला भाजपा की ओर से आज उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार श्री सिंधिया 16 अप्रैल को यहां आएंगे और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकनपत्र जमा कराएंगे।
वे शाम को यहां चुनावी सभा भी संबोधित करेंगे।
वर्तमान में राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया का यहां लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव से है।
श्री सिंधिया को गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भाजपा के कृष्णपाल सिंह यादव से पराजय का सामना करना पड़ा था।
वे मार्च 2020 में भाजपा में आ गए थे और उसके बाद राज्यसभा सांसद बनाए गए।
वर्तमान में केंद्र सरकार में नागर विमान मंत्रालय भी संभाल रहे हैं।
गुना संसदीय क्षेत्र में राज्य के तीसरे चरण में 07 मई को मतदान होगा।