आबकारी विभाग ने अवैध शराब से भरा वाहन किया जब्त

झाबुआ, (वार्ता) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के समोई मार्ग पर स्थित टांडी गांव में आबकारी टीम ने अवैध शराब से भरा एक वाहन जब्त किया है।

आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुखबिर से आज मिली सूचना पर जिले में टांडी -समोई मार्ग पर एक वाहन का पीछा कर उसे टांडी गांव में रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर कुल 22 पेटियां मिली जिसमें 269.28 बल्क लीटर अवैध मदिरा पाई गई। अवैध मदिरा और उसकी तस्करी में लिप्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। जब्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि 79,200 रुपए और जब्त वाहन का अनुमानित मूल्य 4 लाख रुपये बताया गया है। इस मामले में वाहन चालक शैलेंद्र नायक निवासी ग्राम टांडी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Next Post

पाँच लोकसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन पूरा

Sat Apr 13 , 2024
भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होगा। द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री राजन ने बताया कि 12 अप्रैल को पाँच लोकसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम का द्वितीय […]

You May Like