भोपाल, 07 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज मध्यप्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में आज शुरूआती दो घंटों में 14़ 22 प्रतिशत मतदान होने की सूचना आयी है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ और सुबह नौ बजे तक का वोट प्रतिशत जारी किया गया है। गुना में 16़ 43 प्रतिशत, ग्वालियर में 11़ 05, बैतूल में 15़ 97, भिंड में 12़ 23, भोपाल में 13़ 61, मुरैना में 12़ 43, राजगढ़ में 16़ 57, विदिशा में 15़ 85 और सागर में 14़ 58 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार शाम छह बजे तक कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिनमें 92 लाख 68 हजार 987 पुरुष और 84 लाख 83 हजार 105 महिलाएं शामिल हैं। कुल 491 मतदाता अन्य श्रेणी के हैं। तीसरे चरण के लिए आयोग ने 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 101 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। कुल पांच हजार 744 मतदान केंद्र क्रिटिकल मतदान केंद्र के तौर पर चिह्नित किए गए हैं। 585 वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया है और बाधा पहुंचाने वाले 1 हजार 746 संभावित व्यक्तियों की पहचान की जाकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
इस चरण में सभी की निगाहें मुख्य रूप से गुना, विदिशा और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में लगी हुयी हैं, जहां से क्रमश: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा), पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (भाजपा) और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) चुनाव मैदान में हैं। श्री सिंधिया का गुना में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह से है, जबकि भाजपा के मजबूत गढ़ विदिशा में कांग्रेस ने श्री चौहान के सामने श्री प्रतापभानु शर्मा और राजगढ़ से श्री सिंह के सामने भाजपा ने मौजूदा सांसद रोडमल नागर पर दांव खेला है।
इन नौ संसदीय क्षेत्रों में कुल 127 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें सर्वाधिक भोपाल संसदीय क्षेत्र से 22 और सबसे कम भिंड क्षेत्र से सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान निष्पक्ष और निर्विघ्न तरीके से कराने के लिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
मध्यप्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान प्रस्तावित किया गया है। मंगलवार को तीसरे चरण के बाद शेष आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान 13 मई को चौथे चरण में होगा। शुरूआती दो चरणों के तहत 12 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है।