इटली में पनबिजली संयंत्र में विस्फोट से तीन की मौत, चार गंभीर रूप से झुलसे

रोम, 10 अप्रैल (वार्ता) इटली के एपेनिने माउंटेन में सुवियाना झील पर एक पनबिजली संयंत्र में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये वहीं चार लोग लापता हैं।

सरकारी राय न्यूज 24 चैनल ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक घटना मंगलवार को स्थानीय समयनुसार दोपहर करीब तीन बजे घटी।
संयंत्र की दो इकाइयों में से एक में आठवीं मंजिल पर आग लग गई और कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया।
विस्फोट के समय सभी लोग संयंत्र में काम कर रहे थे।
तीनों मृतकों के शव दोपहर में बरामद कर लिये गये हैं।
घटना के बाद चार लोग लापता हो गये जिनका पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है।

बिजली संयत्र की प्रबंधन कंपनी एनल ग्रीन पावर के अनुसार संयंत्र में उत्पादन रोक दिया गया है, लेकिन स्थानीय या राष्ट्रीय स्तर पर बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई है।

राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेल्ला और प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है।

Next Post

मैंने जब स्किल सेंटर खुलवाए तब किसी को नही मालूम था स्किल इंडिया का नाम : कमलनाथ

Wed Apr 10 , 2024
चौरई और चांद में आयोजित जनसभा को पूर्व मुंख्यमंत्री ने किया संबोधित छिन्दवाड़ा. देश व प्रदेश की जनता ने जब स्किल इंडिया का नाम भी नहीं सुना था, तब से छिन्दवाड़ा में स्किल सेन्टर संचालित हो रहे हैं। इन सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा निरंतर रोजगार से जुड़ रहे […]

You May Like