नवभारत न्यूज
रतलाम। प्रशासन ने रविवार को जावरा फोरलेन निर्माण में बाधक बन रहे अवैध निर्माण को हटाया है। प्रशासन की टीम ने जावरा रोड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए रोड के दोनों और बने पक्के मकान,दुकान पर बुलडोजर चलाया, वहीं धार्मिक स्थलों के निर्माण को भी तोडऩे की कार्रवाई की।
रविवार को जावरा फोरलेन निर्माण में बाधक बन रहे अवैध निर्माण को हटाया है। दो दिनों से चला रहे गतिरोध के बाद शांतिपूर्ण तरीके से कमेटी द्वारा पहलवान बाबा की दरगाह के बाहरी निर्माण को तोडऩे का काम शुरु हुआ। सडक़ के दूसरी ओर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर परिसर की भी बाउंड्री वॉल हटवाई गई।
लोक निर्माण सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में अमला भी मौजूद रहा।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम को एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का दल दोबारा से पहलवान बाबा दरगाह का निरीक्षण करने पंहुचा था,जहां दरगाह कमेटी वालों ने फिर से उक्त कार्यवाही को रुकवाने का प्रयास किया। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा के माध्यम से समस्या का समाधान निकालने के लिए शनिवार सुबह मस्जिद कमेटी के सदस्यों व अन्य प्रतिनिधियों को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुलाया था।
दो तीन घण्टे चली चर्चा के बाद आखिरकार दरगाह कमेटी के लोग अतिक्रमण हटाने पर सहमत हो गए। शाम करीब चार बजे एसडीएम अनिल भाना और तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के साथ पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पीके राय व अन्य अधिकारियों का दल पहलवान बाबा की दरगाह पर पंहुचा और अतिक्रमण वाले हिस्से को चिन्हित कर अतिक्रमण तोडऩे की शुरुआत कर दी गई।
फोरलेन निर्माण में 21 मीटर जगह चाहिए
पीडब्ल्यूडी के ईई अनुरागसिंह के अनुसार फोरलेन निर्माण के लिए 21 मीटर जगह चाहिए। दरगाह के पास में साढ़े 14 मीटर से लेकर 16 मीटर तक की जगह मिल रही हैं। बाकी की जगह पर अतिक्रमण है। इसे हटाने के लिए पहले ही नोटिस दिया गया था। शनिवार को हुई बैठक में सहमति के बाद दरगाह का हिस्सा तोडऩे की कार्रवाई की।