गौ-मांस को वाहन में ले जाने पर राजसात किये जायेंगे वाहन

भोपाल, 01 जूलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में गौ-वंश को वध के प्रयोजन के लिए या गौ-मांस को ले जा रहे यानों के अधिहरण के उपबंध में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 (यथा संशोधित 2010) में प्रस्तावित संशोधन से गौ-वंश को वध या गौ-मांस के प्रयोजन के लिए ले जा रहे वाहनों को राजसात किए जाने के लिए कलेक्टर को अधिकार देने के प्रावधान संबंधी विधेयक को विधानसभा में रखे जाने की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश मंत्री (वेतन तथा भत्ता) संशोधन विधेयक-2024 का अनुमोदन किया गया। विधेयक पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधिकृत किया गया।

मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) संशोधन विधेयक-2024 प्रारूप को मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया। इसके अनुसार कुलपति अब कुलगुरू कहलायेंगे।

मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश खुले नलकूप में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक-2024 को विधानसभा में पुरःस्थापित कर पारित कराने की समस्त कार्यवाही के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अधिकृत किया गया। खुले नलकूप को बंद नहीं करने पर राशि की वसूली दण्ड सहित की जा सकेगी।

मंत्रि-परिषद द्वारा राष्ट्रीयकृत लघु वनोपजों के व्यापार से अर्जित शुद्ध लाभ की राशि का वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया। बिंदु क्रमांक 04 में आंशिक संशोधन “10 (दस) प्रतिशत भाग लघु वनोपज के संग्रहण, भंडारण, विपणन, प्रचार-प्रसार, प्रोत्साहन आदि से संबंधित अधोसंरचनायें प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के अंतर्गत आने वाले ऐसे समस्त ग्रामों जहाँ तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है, की अधोसंरचना एवं मूलभूत सुविधाओं का विकास वन विभाग एवं लघु वनोपज समितिर्यो अधोसंरचनायें एवं संग्राहकों के लिये लघु वनोपज संघ द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ को अंतरित किया जावे।

मंत्रि-परिषद द्वारा वल्लभ भवन-01 के नवीनीकरण / आधुनिकीकरण के लिए राशि 107 करोड़ 27 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार सुधार कार्य किये जायेंगे।

Next Post

भारतीय न्याय व्यवस्था के इतिहास में आज का दिन गौरवशाली : शुक्ल

Mon Jul 1 , 2024
भोपाल, 01 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि भारतीय न्याय व्यवस्था के इतिहास में आज का दिन गौरवशाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम आज से लागू हो रहे हैं। यह […]

You May Like