जिले की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल—

कानून व्यवस्था हुई बेलगाम :दिलीप मिश्रा
सतना।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने ने कहा है कि बीते दो महीने से आए दिन हत्या लूट चेन स्नेचिंग चोरी रंगदारी जैसे अपराध आम बात हो गए हैं लेकिन पुलिस इन अपराधों को रोकने मे नाकाम साबित हो रही है आए दिन अपराधी जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बारदातों को अंजाम देकर आम जनता के बीच दहशत का वातावरण पैदा कर रहे हैं

श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस के द्वारा अपराधियों को पकड़ पाने में कामयाबी के बाद भी पुलिस अपराधियों के हौसलों को पस्त नहीं कर पा रही है हर रोज गंभीर किस्म के अपराध बढ़ रहे हैं कुछ मामले में पुलिस अपराधों के खुलासे में तो कामयाबी पा लेती है लेकिन अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है कभी-कभी तो बड़े अपराधों की fir कराने में भी सिफारिश लगानी पड़ती है अपराधों की एक बड़ी लंबी लाइन है चाहे पतेरी में सौरव पांडे की हुई हत्या हो केवल जांच तक सीमित रह गई सिद्धार्थनगर में हुई चोरी चोर सामने आने के बाद भी पकड़ से बाहर दूसरे प्रदेशों के अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं चाहे रीवा रोड का प्यासी हत्या कांड हो चाहे बिटस कॉलेज का गोली चलना चाहे बरोधा थाना क्षेत्र का गंभीर मामला हो चाहे धोबहा के जंगल में नर कंकाल का रहस्य हो चाहे रामपुर थाने के गौहारी की हत्या हो चाहे नागौद में बढ़ रहे अपराध एक महीने में इतनी हत्याएं व गंम्भीर अपराध बढ़ गए कि आज जिले की कानून व्यवस्था पर कहीं ना कहीं सवाल खड़े हो गए हैं व कानून व्यवस्था बेलगाम हो गई है कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा है कि मई से अपराधों का सिलसिला शुरू हुआ जो कि आज तक थमने का नाम नहीं ले रहा है ।नंबर दो के हथियार भी जिले में आना एक बहुत बड़ा प्रश्न वाचक चिन्ह है श्री मिश्रा ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Next Post

अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नौ अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

Wed Jun 26 , 2024
भोपाल, 26 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा (अजजा) के उप चुनाव में नौ अभ्यर्थी चुनाव में हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस विधानसभा के उप चुनाव के लिए भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 9 अभ्यर्थी अंतिम रूप से […]

You May Like