जिन जिलों में मंत्री शामिल नहीं होंगे, वहां प्रशासनिक अधिकारी कीे योग की जिम्मेदारी

– सीएम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दी बधाई और शुभकामनाएं 

– आज से ही श्रीअन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान भी शुरू होगा

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 20 जून. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश एवं देशवासियों सहित विश्व के सभी योगप्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से योग दिवस मनाने की घोषणा की तब से योग से निरोग होने का एक वृहद अभियान चला है. राज्य सरकार भी इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही है. प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को जिले आवंटित किए गए हैं. जिन जिलों में मंत्री शामिल नहीं होंगे वहॉ प्रशासनिक अधिकारियों को यह जवाबदारी दी गई है. प्रदेश में 21 जून से ही श्रीअन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान भी शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि यह आनंद का विषय है कि 21 जून को ही सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं, भारतीय काल गणना के अनुसार उत्तरायण से दक्षिणायण की ओर प्रवेश करते हैं. यह दिन प्रकृति एवं खगोल शास्त्र को समझने का एक अवसर प्रदान करता है.

Next Post

शहरों से पांच किमी के दायरे में और हाईवे के करीब बसे पंचायतों के विकास के लिए नीति बनेगी

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – मंत्री प्रहलाद पटेल ने वर्चुअली समीक्षा की प्रशासनिक संवाददाता भोपाल, 20 जून. नगरीय क्षेत्र की पांच किलोमीटर की परिधि में आने वाली ग्राम पंचायत और नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर स्थित बड़ी ग्राम पंचायतों का […]

You May Like