श्रीनगर, 19 जून (वार्ता) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ईदगाह इलाके के पास मंगलवार देर रात आग लगने की एक घटना में हजरत बाबा नसीब-उ-दीन की दरगाह क्षतिग्रस्त हो गयी।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि संगम ईदगाह स्थित दरगाह में देर रात करीब 1.40 बजे आग लग गयी। आग की बढ़ती लपटों को बुझाने के लिए सिटी सेंटर से कई अग्निशमन गाड़ियों को भेजा गया।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
इस बीच महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग बुधवार को ईदगाह क्षेत्र की सड़कों पर उतर आए और घटना की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।